कोयला तस्करी के मामले में आईपीएस तथागत बसु से सीबीआई की पूछताछ

लोक डेस्क, कोलकाता, 18 जनवरी। राज्य भर में हजारों करोड़ के रुपये के कोयला चोरी का मामला विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सुर्खियों में है। इस मामले में जांच में जुटी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने सोमवार को आईपीएस अधिकारी तथागत बसु से पूछताछ शुरू की है। तथागत पहले आईपीएस अधिकारी है जिनसे इस मामले में पूछताछ हो रही है। फिलहाल वह चंदन नगर के डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात हैं। सीबीआई के नोटिस के मुताबिक सोमवार सुबह निजाम पैलेस स्थित जांच एजेंसी के दफ्तर में पहुंचे हैं। इसके पहले वह हुगली जिले के जिलाधिकारी थे। जांच अधिकारियों ने उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। दरअसल कोयला तस्करी का सरगना अनुप माझी उर्फ लाला है जो सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस का बहुत करीबी माना जाता है। सीबीआई उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है लेकिन वह फरार हैं। इसके पहले 31 दिसंबर को कोयला और गाय तस्करी के मामले में तृणमूल युवा के महासचिव विनय मिश्रा के घर सीबीआई ने रेड डाली थी। उसके करीबियों के घर छापेमारी और कुछ लोगों से पूछताछ के बाद तथागत बसु के बारे में जानकारी मिली थी। 31 दिसंबर को ही हुगली जिले के कोनन्नगर में दो कारोबारियों के घर तलाशी अभियान चलाया गया था। इनके नाम अमित सिंह और नवीन सिंह हैं। इनके खिलाफ हवाला के जरिए करोड़ों रुपये का काला धन सफेद करने का आरोप है। इसके अलावा यह भी दावा है कि गाय और कोयला तस्करी के माध्यम से जो करोड़ों रुपये आते थे उसे ना केवल हवाला के जरिए विदेशों में भेजे थे बल्कि कई जगहों पर इससे आतंक को फंडिंग भी की गई है। इन दोनों कारोबारियों के घर छापेमारी के दौरान भी तथागत बसु की भूमिका संदिग्ध मिली थी। जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया है कि राज्य भर में कोयले की चोरी और तस्करी तथा गाय की तस्करी बिना स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत के संभव नहीं है। इसमें राज्य भर के जिलों के आईपीएस अधिकारियों और थाने में तैनात प्रभारियों की भूमिका संदिग्ध है। कई लोगों की सूची बनाई गई है। अब तथागत बसु से सबसे पहले पूछताछ हो रही है। देखने वाली बात होगी कि उनसे क्या कुछ जानकारी निकलकर सामने आती है।

About लोक टीवी

Check Also

न्यू अचार्य सुदर्शन पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी

सोक संवाददाता, सिवान, 10 फरवरी। जिले के महाराजगंज में स्थित मशहूर न्यू अचार्य सुदर्शन पब्लिक …

Gram Masala Subodh kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *