कोलकाता, 15 जनवरी। पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा और आसपास के राज्यों में लोगों हाई रिटर्न का आश्वासन देकर गाढ़ी कमाई लूटने वाली चिटफंड कंपनी रोजवैली की मालकिन शुभ्रा कुंडू को भी केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को कोलकाता स्थित दफ्तर में उनसे पूछताछ के बाद सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि उन्होंने चिटफंड समूह से संबंधित सवालों का सदुत्तर सीबीआई को नहीं दिया था।
इसके अलावा जांच में भी सहयोग नहीं कर रही थी जिसकी वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया है। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि उन्हें कोलकाता से ओडिशा के भुवनेश्वर ले जाया जाएगा जहां कोर्ट में उनकी पेशी होगी। चिटफंड कंपनी के खिलाफ केस ओडिशा में ही चल रहा है इसलिए वहां उन्हें कोर्ट में पेश किया जाना है।वइस मामले में रोजवैली समूह के मालिक और शुभ्रा के पति गौतम कुंडू पहले से ही गिरफ्तार हैं और जेल में हैं। चिटफंड कंपनी पर 2800 करोड़ रुपये गबन करने का आरोप है। इस मामले में तृणमूल कांग्रेस के दिवंगत सांसद तापस पाल को भी गिरफ्तार किया गया था। रोज वैली चिटफंड मामले में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कई विधायक सांसद मंत्री आदि फंसे हुए हैं।