अग्निदग्ध बस्ती पहुंची ममता बनर्जी ने लोगों को दिया रहने खाने की व्यवस्था का आश्वासन

लोक संवाददाता, कोलकाता, 14 जनवरी। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के बागबाजार इलाके में बुधवार रात भयावह अग्निकांड में जलकर खाक हुई हजारी बस्ती का दौरा गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया। इसके साथ ही उन्होंने अग्निकांड के शिकार हुए लोगों को पक्का मकान बनाकर देने और तब तक रहने तथा खाने की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया है।
बागबाजार पुल के पास स्थित झुग्गियों में बुधवार शाम आग लग गई थी। ढाई घंटे के भीतर, पूरी झुग्गी जलकर खाक हो गई है।
ममता ने कहा, “मैंने शशि पांजा (महिला और बाल विकास मंत्री), सुदीप बंद्योपाध्याय (सांसद) और पुलिस आयुक्त से बात की है। फायर ब्रिगेड, आपदा प्रतिक्रिया टीम, स्वयंसेवकों सभी ने मिलकर आग बुझाने का काम किया। मैंने रहने और खाने की भी व्यवस्था करवाई है। आज यह जगह साफ हो जाएगी। फिर कलकत्ता कॉर्पोरेशन यहां पक्का घर बनवाएगा। चिंता का कोई कारण नहीं है। ”

मुख्यमंत्री ने राज्य के शहरी विकास मंत्री और कोलकाता के प्रशासक फिरहाद हकीम को अग्निकांड के शिकार हुए लोगों को पांच किलो चावल, दाल, आलू और दूध के साथ बिस्कुट देने का भी निर्देश दिया। उन्होंने शशि पांजा को महिलाओं को 4-5 साड़ी देने का भी निर्देश दिया। हालांकि, झुग्गी वालों ने शिकायत की कि आग बुझाने के काम में देरी हुई।

दूसरी ओर हकीम ने कहा कि नए घरों का निर्माण कार्य गुरुवार से शुरू होगा।नअभी के लिए, सरकार अस्थायी शिविर में भोजन और आवास प्रदान करने के लिए उपाय कर रही है। रैन बसेरा के लिए चार सामुदायिक हॉल खोले गए हैं। बागबाजार महिला कॉलेज में अस्थायी शिविर रात में ही लगा दिया गया था।

About लोक टीवी

Check Also

जूट नवनिर्माण बोर्ड में बड़ा भ्रष्टाचार, केंद्र के पैसे से पर्सनल टूर करते रहे अधिकारी,

पांच मिनट की मीटिंग के लिए हफ्ते भर बुक रहा पांच सितारा होटल कोलकाता, 2 …

Gram Masala Subodh kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *