कोलकाता, 14 जनवरी। पश्चिम बंगाल के कोयलांचल क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर कोयले की चोरी कर तस्करी करने के मुख्य सरगना अनूप माझी उर्फ लाला की संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शुरू कर दी है। जांच एजेंसी के सूत्रों ने गुरुवार को इस बारे में जानकारी दी है। इसमें बताया गया है कि इस मामले में जब से सीबीआई जांच शुरू हुई है उसके बाद से ही लाला फरार है। उसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी की जा रही है। इसके अलावा उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।
पूछताछ के लिए उसे तीन बार नोटिस भेजा गया लेकिन वह जांच अधिकारियों के सामने उपस्थित नहीं हुआ है जिसके बाद उसकी संपत्ति सील करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
उल्लेखनीय है कि कोयला तस्करी के मामले में सीबीआई के साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी धन शोधन का मामला दर्ज किया है और जांच शुरू की है। गौर हो कि राज्य में कोयला तस्करी का मामला विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा चुका है। मुख्य आरोपी लाला सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस नेताओं का करीबी माना जाता है। भारतीय जनता पार्टी लगातार आरोप लगा रही है कि लाला को छिपाने में सीएम बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी मददगार बने हैं। हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने इन आरोपों को साबित करने की चुनौती दी है।