कोलकाता, 13 जनवरी। पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के बावजूद राजधानी कोलकाता में पाबंदियां नहीं मानकर बिना वजह घरों से बाहर निकलकर घूमने फिरने वाले 78 लोगों को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है। लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय की ओर से बुधवार को जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि दोपहर 12 बजे तक कुल 04 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो बिना वजह घरों से बाहर निकल कर घूम फिर रहे थे। 72 ऐसे लोगों को पकड़ा गया है जो बिना मास्क पहने घरों से बाहर निकल कर घूम फिर रहे थे। 02 ऐसे व्यक्ति भी गिरफ्तार किया गया है जो सड़क पर इधर-उधर थूक रहा था। दरअसल जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि कोरोनावायरस पीड़ित व्यक्ति के थूकने से भी संक्रमण फैल सकता है। इसलिए पश्चिम बंगाल सरकार ने सड़कों पर इधर-उधर थूकने वालों के खिलाफ सख्ती बरतनी शुरू की है। इसके अलावा मास्क पहनना भी अनिवार्य किया गया है।
Check Also
मजबूत राष्ट्र के लिए अंत्योदय ही हमारा लक्ष्य : रेणु देवी
सिवान, 18 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय प्रशिक्षण शिविर द्वारा सिवान के बैकुंठ बीएड …

