मकर संक्रांति से पहले बंगाल में बर्फीली हवाओं की वजह से बढ़ी ठंड

कोलकाता, 13 जनवरी। पश्चिमी राज्य में पड़ी बर्फ की वजह से चल रही बर्फीली हवाओं के कारण पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में मकर संक्रांति से पहले ठंड बढ़ गई है। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से बुधवार को जारी बयान में इस बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि दो दिनों के अंदर तापमान में सीधे पांच डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को राजधानी कोलकाता में न्यूनतम तापमान 16.6 डिग्री सेल्सियस है जबकि अन्य जिलों में तापमान गिरकर 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे जा पहुंचा है। अधिकतर क्षेत्रों में शीतलहर चल रही है जिसकी वजह से एक बार फिर बंगाल में ठंड ने लोगों को सताना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि मंगलवार सुबह से ही ठंड का एहसास अधिक हो रहा है। इसकी वजह यह है कि शीतलहर और बर्फीली हवाएं पश्चिम बंगाल में चल रही हैं। इनकी गति 20- 25 किलोमीटर प्रति घंटे होने के कारण दिन के समय भी धूप होने के बावजूद कंपकपी का एहसास हो रहा है। फिलहाल एक सप्ताह तक इसी तरह से तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। हालांकि मौसम विभाग ने साफ किया है कि ठंड बहुत अधिक दिनों तक रहने वाली नहीं है।

About लोक टीवी

Check Also

मालदा की चाउमिन फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुकसान

मालदा की चाउमिन फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का नुक कोलकाता, 09 अक्टूबर (हि.स.)। पश्चिम …

Gram Masala Subodh kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *